हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी। मटर गली में सोमवार को जीएसटी विभाग की टीम ने व्यापारियों के पंजीकरणों का सर्वे किया। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली और महामंत्री अतुल गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों के पंजीकरण की स्थिति जानने के लिए सर्वे किया गया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों से विभाग की ओर से एक फॉर्म भरवाया गया, जिसमें प्रत्येक कारोबारी ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान एसोसिएशन पदाधिकारियों ने छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी सरलीकरण का सुझाव भी अधिकारियों को दिया। इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल, सौरभ सिंघल, संदीप सक्सेना, विनोद अग्रवाल, प्रेम चौधरी, मनीष वर्मा, मुकुंद गुप्ता, मनोज अग्रवाल और शानू सिद्दीकी आदि व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...