मधुबनी, जनवरी 11 -- मधेपुर। मधेपुर थाने के मटरस गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई झड़प में पांच लोग जख्मी हो गए। जिसमें एक पक्ष से दो महिला सहित चार तथा एक पक्ष से एक व्यक्ति जख्मी हुए हैं। एक पक्ष से रामसखी देवी(40), संजू देवी (24), सुमन जी ठाकुर (23) तथा ललन ठाकुर (24) जख्मी हैं। जबकि दूसरे पक्ष से अशोक कुमार ठाकुर (30) जख्मी हुए हैं। सभी जख्मियों को परिजन एवं मधेपुर थाने के डायल 112 पर कार्यरत पुलिस कर्मी इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ डाॅ सी बी चौबे ने प्राथमिक इलाज किया। चिकित्सक डॉ चौबे ने बताया कि तीन जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। सूचना पर डायल 112 घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने ही सभी घायलों को पीएचसी इलाज के लिए लाया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता ...