दरभंगा, नवम्बर 12 -- मनीगाछी,। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन पर मंगलवार को रबी फसल जैसे मसूर, मटर एवं सरसों के बीज लेने पहुंचे किसानों ने बीज नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर हंगामा किया। बीज वितरण की जिम्मेदारी रमणजी ट्रेडर्स एवं रिया मखाना को दी गई थी । किसान सुबह से ही बीज लेने के लिए ई किसान भवन पहुंचे। वहां बीज वितरण नहीं होने पर जमकर हंगामा किया। इसके कारण काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। जबकि कृषि विभाग की ओर से रबी फसल के लिए किसानों के लिए मसूर 81 क्विंटल 60 किलो,राय 7 क्विंटल 20 किलो मटर 20 क्विंटल बीज का वितरण रमणजी ट्रेडर्स एवं रिया मखाना ट्रेडर्स को उपलब्ध कराया गया है। जिसे सभी पंचायतों के इच्छुक किसानों के बीच वितरण की जिम्मेवारी कृषि समन्वयक को दी गई है। उक्त कर्मियों की देखरेख में ही बीज का वितरण किया जाना था। जब दर...