महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार मोहर्रम उर्फ राहुल निचलौल क्षेत्र में अपने गांव के समीप मीट बेचने का काम करता था। मोहर्रम के खिलाफ निचलौल थाने में एक भी केस दर्ज नहीं है। इस वजह से उसकी गतिविधियों से लोग बेखबर थे। अब नाबालिग लड़कियों की तस्करी में उसका नाम सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाडीह कला के रघु टोला निवासी मोहर्रम उर्फ राहुल को शनिवार की रात में गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा। इस कार्रवाई की खबर मिलते ही निचलौल पुलिस भी सक्रिय हो गई, लेकिन उसके खिलाफ स्थानीय थाना में कोई आपराधिक ब्योरा दर्ज नहीं मिला। ग्रामीणों के मुताबिक वह अपने गांव के पास मांस बेचने का कार्य करत...