धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद। कुर्मीडीह स्थित मटन दुकान चलाने वाले विकास कुमार ने तीन लोगों पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने धनबाद थाने में शिकायत की है। पुलिस को बताया कि वह बरोरा के रहनेवाले हैं और आजीविका चलाने के के लिए कुर्मीडीह मोड़ के समीप किराए के जमीन पर मटन प्याली के नाम से होटल चलाते हैं। उनकी दुकान में कार सवार तीन व्यक्ति आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दुकान में तोड़फोड़ की। धमकी दी कि तुम यहां से अपना दुकान बंद कर चले जाओ, नहीं तो बुरा होगा और जान से हाथ धो बैठोगे। आरोपियों के नाम फिरोज अंसारी, महताब अंसारी और अख्तर अंसारी है। तीनों कुर्मीडीह के ही रहनेवाले हैं। बताया कि तीनों किशन खान जो कि कुर्मीडीह का ही रहने वाला है, के साथ भी काम करते हैं। पुलिस को बताया कि तोड़फोड़ में करीब ...