लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- चौकी क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे दुकान पर मटन न मिलने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मोहल्ला महावीरी निवासी समीद ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे मोहल्ले के ही रुखसार व पप्पू कुरैशी उसकी दुकान पर मटन लेने पहुंचे। समीद ने बताया कि जब उसने कहा कि मटन खत्म हो चुका है और किसी दूसरी दुकान से ले लें तो आरोपी जबरदस्ती करने लगे। विरोध करने पर उसे दुकान से नीचे घसीट कर बेरहमी से लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के दुकानदार मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया कि पीड़...