शिवगढ़, दिसम्बर 29 -- अस्पताल की ओपीडी और वार्डों में जहां मरीजों की कराह और तीमारदारों की भागदौड़ सुनाई देनी चाहिए, वहां फिल्मी गीतों पर ठुमके लग रहे थे। मामला यूपी में रायबरेली के शिवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का है। यहां तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने त्वरित कार्रवाई की है। वीडियो में दिख रही नर्सों समेत सभी स्वास्थकर्मियों का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शिवगढ़ सीएचसी में तैनात कुछ स्टाफ नर्स और एएनएम ने अस्पताल परिसर के भीतर ड्यूटी के समय एक रील बनाई। वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी एक लोकप्रिय गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। जैसे ही यह वीडियो सोशल ...