दरभंगा, मई 6 -- दरभंगा। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मोहिम बुजुर्ग गांव में सोमवार की देर शाम मटकोर के लिए हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष का युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सतीघाट पीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट में उसका इलाज चल रहा है। जख्मी की पहचान राजकुमार साह के पुत्र शंकर साह (38) के रूप में की गई है। उसके सिर और शरीर के अन्य भाग पर जख्म के निशान हैं। जख्मी के भाई सुरेश साह ने बताया कि उनके घर में शादी है। सोमवार की शाम महिलाएं मटकोर के लिए हनुमान मंदिर गई थीं। हनुमान मंदिर पर दूसरा पक्ष भी मटकोर के लिए पहुंचा था। उन लोगों ने डीजे को बीच रास्ते पर ही लगा दिया था। डीज...