धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद मटकुरिया जलमीनार से सोमवार को आपूर्ति बाधित रही। इससे 30 हजार से अधिक लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कॉल सेंटर का कहना है कि जलमीनार से आपूर्ति करने दौरान मोटर वॉल्व में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण आपूर्ति बाधित रही। वहीं वॉल्व में खराबी आने पर जलमीनार में भरा सारा पानी सड़क पर बह गया। इससे जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विभाग का कहना है कि देर रात खराबी दूर कर मंगलवार को क्षेत्र में आपूर्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...