धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मटकुरिया गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह की माता गुर्जर कौर तथा उनके चारों साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की महान शहादत को समर्पित शहीदी समागम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 21 दिसंबर तक चलेगा। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से बताया कि समागम के शुभारंभ से पूर्व रखे गए सहज पाठ की समाप्ति हुई। शुक्रवार को प्रातः चार बजे प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मटकुरिया से आरंभ होकर बैंक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा साहिब तक जाएगी। शाम छह बजे से दस बजे तक दीवान सजेंगे। शनिवार को भी संध्या छह बजे से रात्रि दस बजे तक दीवान सजेगा। अंतिम दिन रविवार को दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा शाम छह बजे से रात दस बजे तक दीवान सजेगा। सभी दीवान की समाप्ति के बाद गुरु सा...