मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- विभिन्न स्कूलों में गुरवार को जन्माष्टमी पर्व की धूम रही। बच्चें राधा-कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा लिया। पीआर पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह, हर्ष और आनंद के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए अनेक प्रतियोगिताओं तथा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीआर पब्लिक स्कूल गांधी कॉलोनी की प्रधानाचार्य मीना सिंघल तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें नर्सरी, एलकेजी ,यूकेजी के नन्हे बाल कलाकारों द्वारा कृष्ण लीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया तथा यूकेजी ,एलकेजी के छात्रों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से कक्षा 11 तक के छात्र छा...