गाजीपुर, अगस्त 18 -- खानपुर। क्षेत्र के राम जानकी मंदिर में रविवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें तीन गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। पहली टीम नियार गांव की कान्हा टीम थी, दूसरी टीम तेतारपुर की राधा-कृष्ण टीम और तीसरी टीम ग्राम मड़ई की कृष्ण-माखन टीम थी। प्रतियोगिता के दौरान टीम में शामिल बच्चों और युवाओं ने पारंपरिक अंदाज में ऊंचाई पर टंगी मटकी फोड़ने का रोमांचक प्रयास किया। दर्शकों की तालियों और जयकारों के बीच मड़ई की कृष्ण-माखन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले मटकी फोड़ दी और प्रतियोगिता की विजेता बनी। विजेता टीम को मां जानकी मंदिर के पुजारी रामप्रवेश और भाजपा के पूर्व मंत्री रामतेज पाण्डेय ने 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नन्हे पाठक, रामानुज यादव, संतोष यादव मधुर, कैलाश यादव, सतीश, गुलाब...