रिषिकेष, सितम्बर 2 -- मधुबन आश्रम की ओर से कृष्णोत्सव-2025 पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को स्कूल प्रशासन द्वारा टीम को सम्मानित किया गया। मंगलवार को निर्मल आश्रम दीपमाला विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी तथा प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने मटकी फोड़ने वाली टीम को बधाई दी और सम्मानित किया। चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी ने बताया कि बीते 30 अगस्त को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में मधुबन आश्रम की ओर से कृष्णोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें क्षेत्र के कई स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में एनडीएस की गोविंदा टीम ने सर्वश्रेष्ठ समय देकर मात्र 16 सेकंड में मानव पिरामिड बनाया तथा दही हांडी फो...