फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 12 -- कायमगंज, संवाददाता पितृ पक्ष के चतुर्थ दिवस पर गुरुवार देर रात निकाली गई भगवान की नयनाभिराम झाकियों ने नगरवासियों का मन मोह लिया। श्री हंस गिरि बाबा कमेटी की ओर से निकाली गई धार्मिक झांकियों का मनोहारी प्रदर्शन किया गया। झांकी में श्री श्री 1008 श्री हंस गिरि बाबा जी महाराज की समाधि, रास रचाते राधा-कृष्ण, माखन खाते नटखट बालक कृष्ण और मटकी फोड़ते नंदलाल के स्वरूप ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सांझी यात्रा शिवाला परिसर से प्रारंभ होकर गंगा दरवाजा, लोकमन, गुड़ मंडी, मैन चौराहा, श्यामागेट, बजरिया होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थल पर पहुंची। धार्मिक माहौल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु झांकियों के दर्शन करते नजर आए। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी रवि कौशल, गोविंद रावत, सौरभ सक्सेना, दीपू कौशल, अश्वनी, शिवम आलाराम,...