रामपुर, अगस्त 19 -- रामपुर, संवाददाता। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पुरानी आवास-विकास में सोमवार को मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में उत्तराखंड के कलाकारों ने मंच पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मटकी फूटते ही श्री कृष्ण जी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। सिविल लाइंस स्थित पुरानी आवास-विकास कालोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री बलदेव औलख ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कलाकारों द्वारा एक के बाद एक सुंदर-सुंदर धार्मिक भजनों पर प्रस्तुति दी गईं। अरे द्वारपालों कन्हैया से जाकर कह दो मिलने सुदामा गरीब आ गया है, इसे सुनकर माहौल भक्तिमय हो गया...