समस्तीपुर, अगस्त 18 -- सरायरंजन। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर महुली एवं रायपुर बुजुर्ग गांव में रविवार की शाम मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रायपुर बुजुर्ग गांव में मटका फोड़ने के लिए क्षेत्र के रायपुर, किशनपुर एवं गंगसारा गांवों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी टीम के साथ तीन तीन बार मटका फोड़ने का प्रयास किया। तीसरी बार गंगसारा की टीम ने मटका फोड़ने में सफलता हासिल की। इस दौरान मटका फोड़ने वाले युवाओं की टोली को आयोजनकर्ताओं ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दूसरी ओर दामोदरपुर महुली में भी मटका फोड़ने के लिए अख्तेयारपुर, किशनपुर, रायपुर, महुली, गंगसारा की टीम पहुंची। सभी टीमों के युवाओं ने चार चार बार मटका फोड़ने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। अंत में गंगसारा की टीम ने अंतिम दौर में मटका...