सिमडेगा, अगस्त 17 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के उमामहेश्वर महावीर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मंदिर संचालन समिति द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों के काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मटका फोड़ने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई ग्रुप ने मटका फोड़ने का प्रयास किया। अन्त में लबडेरा का ग्रुप मटका फोड़ने में कामयाब रही। विजेता ग्रुप को समिति की ओर से 5100 रू व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, एसआई सुधीर प्रसाद, उमेश जयसवाल, अनुज गुप्ता, अशोक गुप्ता, श्रवण बड़ाईक, द्वारिका जयसवाल, संजीत जयसवाल, मंटू जयसवाल, रवि जयसवाल, बलवीर प्रसाद आदि उपस्थित थे। इधर शहर के...