पूर्णिया, सितम्बर 1 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के दूर्गा मंदिर परिसर में युवा संघ द्बारा आयोजित 5 दिवशीय गणेश पूजा महोत्सव रविवार को दोपहर बाद श्रद्बा भक्ति के साथ समपन्न हुआ। समापन अवसर पर पूरे क्षेत्र में उल्लास और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। गणेश महोत्सव समापन बाद 30 फीट ऊंची मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालु मटका फोड प्रतियोगिता को देखने के लिए मंदिर परिसर में उमड़ पड़े। इस प्रतियोगिता में जयकृष्णपुर कटहा,जगरनाथपुर, प्रसादपुर बेलदारी और शिव मंदिर टोला प्रसादपुर समेत कुल 4 टीमों भाग लिया। दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक सभी टीमों के द्बारा अलग अलग टोली बनाकर रोमांचक मुकाबले में डटे रहे। अंततः जगरनाथपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़ी संघर्ष मुकाबले में मटका फोड प्रतियोगिता में विजयी ह...