हाजीपुर, जून 8 -- वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली के मझौली पंचायत अंतर्गत हाट बाजार परिसर में स्थित वर्षों पुराना विशाल बरगद का पेड़ अब पूरी तरह सूख चुका है और जर्जर अवस्था में है। पेड़ की शाखाएं कमजोर हो चुकी हैं,जो किसी भी क्षण गिर सकती हैं। यह स्थिति स्थानीय जनमानस के लिए गंभीर खतरा है। हाट में प्रतिदिन लगने वाले बाजार में सैकड़ों ग्रामीण खरीदारी के लिए जुटते हैं। यही नहीं, इस मार्ग से स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग और राहगीर रोज़ाना आवाजाही करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस सूखे पेड़ को शीघ्र नहीं हटाया गया, तो किसी दिन यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। सरपंच की लगातार पहल, फिर भी अनसुनी मझौली पंचायत के सक्रिय सरपंच मनोज कुमार साह ने इस गंभीर खतरे को लेकर कई बार संबंधित विभागों और अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। उ...