बगहा, नवम्बर 14 -- एक प्रतिनिधि मझौलिया। शुक्रवार को मुहूर्त के मुताबिक मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में इकाई प्रमुख सह चीफ जेनेरल मैनेजर उदयवीर सिंह ने सैकड़ों किसानों के साथ डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2025-26 का उदघाटन किया।इसके पूर्व उन्होंने परंपरागत ढंग से बैताल बाबा मंदिर परिसर, बैलगाड़ी कांटा, ट्राली कांटा और डोंगा पर पूजा अर्चना की गयी।शिवशक्ति धाम परिसर में हवन के लिये किसानों में होड़ लगी रही।सीजीएम श्री सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार चालू सत्र में 60 लाख क्विन्टल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया कि पेराई क्षमता में विस्तार किया गया है।उन्होंने किसानों से करबद्ध प्रार्थना किया कि वे सहयोग करें और गन्ना अन्यत्र नही भेजे।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान में कोई सम...