बगहा, जून 3 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तिरूवाह के सिकहना नदी के कदमवा घाट से मंगलवार सुबह हरपुर गढ़वा के वार्ड-1 के शमशेर आलम की पत्नी नजरुल नेशा (35) की हत्या कर सिकरहना नदी में शव फेंक दिया। वह सोमवार से गायब थी। सुबह में परिजन घाट की ओर गये तो उन्हें शव दिखा। वे लोग खुद ही शव निकालकर घर ले आये। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह तत्काल वहां पहुंचे और एफएसएल के साथ डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलवाया। डॉग स्क्वॉयड की टीम मायके स्थित दरवाजे से शव सूंघ कर उसके ससुराल फिर कमदवा घाट पर शव मिलने वाले जगह पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि हरपुर गढ़वा के वार्ड-5 के पिता शेख मजबुल्ला ने नजरूल के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है। पिता की शिकायत पर पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी। पोस्टमार...