बगहा, सितम्बर 1 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। रविबार की सुबह 9 बजे बरवा सेमरा घाट पंचायत के वार्ड- 10 के बघमबरपुर में पूर्व के विवाद में दो पड़ोसी गुट आपस मे भिड़ गये। मारपीट और चाकूबाजी में देवानंद सिंह (32) वर्ष के पीठ में तीन जगहों पर चाकू लगी है। वहीं सुनील दास (40) के सिर में 9 टांके लगे हैं। सीएचसी मझौलिया में डयूटी में उपस्थित डॉ. सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच में रेफर किया गया। बताया गया है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर राम जानकी मठ बघम्बपुर में डोल रखा गया था। छठी के दिन आयोजित प्रीतिभोज में सुनील दास खाने गया था जहां देवानंद सिंह और सुनील दास में झगड़ा हुआ। दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी। रविवार की सुबह सुनील दास बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी देवानंद...