बगहा, फरवरी 7 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। तिरूवाह क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को बुधवार देर रात को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नाबालिग समेत रंगीला ठाकुर (19) शामिल है। एसएचओ विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि मामले में नाबालिग के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों आरोपी पड़ोसी हैं, इसमें रंगीला ठाकुर बिरवा पोखरा पर सैलून चलाता है। नाबालिग एक सप्ताह पूर्व ही बाहर से कमाकर घर लौटा था। जानकारी के अनुसार छात्रा बीते तीन फरवरी को देर शाम सात बजे स्कूल से सरस्वती पूजा देखकर लौट रही है। सुनसान रास्ते में दोनों आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे। छात्रा के पहुंचते ही दोनों ने मिलककर दबोच लिया। वह चीखती-चिल्लाती रही लेकिन पूजा के दौरान बज रहे लाउस्पीकर की आवाज में उसकी चीख दब गई। दोनों ने उसके साथ दुष्कर...