मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को मझौलिया मोहल्ला में छापेमारी कर 35 कारतूस और करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद किया। छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपित अलाउद्दीन मियां फरार हो गया। पुलिस ने उसकी दूसरी पत्नी अफसाना परवीन को गिरफ्तार कर लिया। अफसाना की गिरफ्तारी पर परिवार के लोगों ने पुलिस को विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस पर हमला किया गया। पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। इसकी सूचना मिलते ही एएसपी टाउन वन सुरेश कुमार, मिठनपुरा, विवि और सदर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। सख्ती के बाद परिवार के लोग शांत हुए। इसके बाद अफसाना को बरामद कारतूस व गांजे के साथ थाने लाया गया। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि मझौलिया में अलाउद्दीन ...