बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया/मझौलिया, हिसं/एप्र। मझौलिया के माधोपुर मलाही टोला में नाग पंचमी पर लगे मेले में मंगलवार शाम में गोलगप्पा खाने के बाद रात में गांव के सौ से अधिक लोग बीमार हो गये। उन्हें उल्टी, पेट में दर्द और बेचैनी की शिकायत थी। रात से लेकर बुधवार तक लोगों ने गांव में ही निजी डॉक्टर से इलाज कराया। हालांकि इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। तब लोगों ने पीएचसी में इसकी सूचना दी। डॉक्टरों की टीम पहुंची और लोगों का इलाज शुरू किया। यहां एक परिवार तीन समेत पांच लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया। यहां हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एंबुलेंस से जीएमसीएच लाया गया। इसमें प्रीति देवी (26), उसका बेटा सत्यम कुमार (5), बहन संजना कुमारी (14) गांव की जिज्ञासा कुमारी (15) व अंजुम कुमारी (22) शामिल हैं। पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनुपम ने...