मुजफ्फरपुर, जुलाई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के मझौलिया में बुधवार की रात करीब आठ बजे अपराधियों ने कबाड़ व्यवसायी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मझौलिया में जमकर बवाल किया। शव रखकर एनएच-27 की एक लेन जाम कर दी। परिजन गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर दो दिन पहले हुए विवाद में हत्या का आरोप लगा रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक आरोपित मो. तुफैल के घर पर हमला बोल दिया। घर की महिलाएं व बच्चे जान बचाने के लिए गांव में भागे तो भीड़ ने तुफैल के दरवाजे पर लगी दो कार व एक बाइक में आग लगा दी। एनएच पर जाम के पास खड़े पुलिस कर्मी आग लगाने की सूचना पर मो. तुफैल के घर की ओर दौड़े तब हमलावर भागे। करीब ढाई घंटे तक चले बवाल के दौरान पुलिस से हाथपाई व धक्का मुक्की भी क गई। व्यवसायी को मारी गईं थ...