मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के मझौलिया में एक ही हाउस होल्डिंग पर एक दर्जन से अधिक मतदाताओं का नाम सूची में शामिल किया गया है। इसमें होल्डिंग नंबर 81 में उन मतदाताओं को भी शामिल कर लिया गया है जो दूसरे घरों में रहते हैं। बताया जा रहा है कि इस मकान में छह मतदाता हैं, जबकि अन्य मकानों में रहनेवाले मतदाताओं के निवास को लेकर भी यही मकान दर्शाया गया है। इसको लेकर इस मकान के मूल मालिक परेशान हैं। उन्हें कई तरह की चिंता होने लगी है। जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को सभी ईआरओ व एईआरओ की वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों और नगर निकायों में फील्ड विजिट कर विशेष कैंपों की निगरानी कर...