मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में सोमवार रात चलते एक ट्रक में पीछे दूसरा ट्रक जा घुसा। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे में पिछले ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसका पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी है। घटना में एक ट्रक का अगला और दूसरे ट्रक का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो घटना से पूर्व दोनों ट्रक की रफ्तार तेज थी। एनएच पर जेब्रा क्रोसिंग के पास आगे वाले ट्रक ने अपनी रफ्तार धीमी कर दी। इसी बीच पीछे से तेजी से आ रहा ट्रक आगे वाले में जबरदस्त ठोकर मारते हुए उसमें जा घुसा। घटना की सूचना...