बगहा, अक्टूबर 14 -- मझौलिया। प्रशासनिक उदासीनता के कारण नये डाक भवन से लेकर मझौलिया चौक तक सड़क के पश्चिमी भाग में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है।इसपर सैकड़ो लोग सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर कोई न कोई दुकान आदि खोल लिया है।सोमबार को उसी अतिक्रमित भूमि पर सिलिंडर विस्फोट से आग लगी।इधर इन दुकानों को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश अंचलाधिलारी मझौलिया को मिला है।अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करने के लिये पैमाइस कार्य अभी अधूरा है।अधूरे पैमाइस को पूरा कर नोटिस जारी किया जायेगा, तत्पश्चात अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अगलगी में नष्ट सभी झुग्गी झोपड़ी दुकान की श्रेणी में है, अतएव किसी भी पीड़ित को मुआवजा नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा कि घटना से खेद है परन्तु दुकानों की क्षति में मुआवजा का प्रा...