मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक के पास शुक्रवार की रात ट्रक ने खबड़ा निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त फौजी उदयशंकर (65) को रौंद दिया। इसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वे मझौलिया स्थित एक होटल में नतिनी का बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे। वहां से बाहर निकलकर सड़क पार कर रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। वे मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के रहनेवाले थे। वे पिछले कई वर्षों से खबड़ा में अपना घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...