बगहा, जून 5 -- मंगलवार की देर रात नानोसती -जगदीशपुर पथ के अहवर शेख वार्ड 13 में बाइक के धक्का से एक राहगीर की मौत हो गयी।मृत राहगीर की पहचान अहवर शेख पंचायत के वार्ड 14 निवासी शंकर राम के पुत्र सुकेश राम (35)वर्ष के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार के दिन शव को पुलिस ने अंत्येष्टि के लिए सौंप दिया। सूचना पर पहुंची मझौलिया 112 की टीम ने घायल बाइक चालक दिलखुश साह को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है। बाइक चालक पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया चैन पट्टी गावं निवासी बिपिन साह के पुत्र बताये गये है। दिलखुश मझरिया शेख वार्ड 03 मलाही टोला से अपने गावं लौट रहा था तभी अहवर शेख के पास उसकी बाइक पैदल चल रहे राहगीर से टकरा गयी। यहां राहगीर सुकेश राम की मौत हो गई और बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया। मृत राहगी...