बस्ती, जुलाई 19 -- गौर, हिन्दुस्तान संवाद। गौर थानाक्षेत्र के मझौआ दूधनाथ गांव में शुक्रवार को भोर में खेत की सिंचाई करते समय करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। वह बिजली के बोर्ड में तार को जोड़ रहे थे कि करंट की चपेट में आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पंचायतनामा भराया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मझौआ दूधनाथ गांव में किसान रामसुमेर मौर्य धान की फसल की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल पर बिजली तार को बोर्ड में लगा रहे थे। तभी उसमें करंट उतर गया और वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक घंटा बाद उनका छोटा लड़का सचिन कुमार खेत की तरफ गया तो देखा कि बिजली के तार के पास पिता मृतक अवस्था में पड़े थे। उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। हादसे की जानकारी जैसे ही परिजन...