रुद्रपुर, जनवरी 31 -- खटीमा, संवाददाता। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझोला में कॅरियर एंड गाइडेंस काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बालिकाओं को कॅरियर संबंधी जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शरण की अध्यक्षता एवं समग्र शिक्षा प्रभारी सतेंद्र कुमार सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में भविष्य में कैसे स्वरोजगार किया जा सकता है, उसकी नींव बचपन में कैसे रखी जाए, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। शिक्षिका सुधा बोहरा ने बताया कि जीवन में नकारात्मकता कभी न लाएं। आगे बढ़ने के लिए पैसे की कमी कभी भी आड़े नहीं आ सकती है, यदि आप में योग्यता है तो आपको मदद करने वाले मिल ही जाते हैं। डॉ. अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अधिक से अधिक बालिकाओं को विज्ञान व गणित विषय से कक्षा 12 पास करना चाहिए, ताकि आगे तकनीकी शिक्षा व मेडिकल शिक्षा ग्रहण कर...