पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- मझोला। मझोला में तीन दिवसीय विराट दशहरा और दीपावली मेला 23 अक्टूबर से रामलीला ग्राडं में होगा। इसका उदघाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। समापन कार्य्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार रहेंगे। सीमांत क्षेत्र में होने वाले मेले में दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय जादूगर अंकुर का मैजिक शो, दिल्ली और उत्तराखंड के हास्य और वीर रस के कवियों व बाल कवियित्री काव्य जैन का कवि सम्मेलन होगा। पंजाबी नाइट, रामायण पर आधारित सामान्य ज्ञान और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं के अलावा मझोला आईडल, डांस मझोला डांस, मझोला कपल, मेंहदी, रंगोली, वन मिनट, नेल आर्ट्स, ग्रुप डांस, आरती थाल सजाओ, सिंगिंग समेत अनेकों प्रतियोगिताएं होंगी। झूले और खान पान और स्टॉल्स आदि रहेंगे। कार्यक्रम के तीनों दिन अति विशिष्ट जन की उपस्थिति ...