पीलीभीत, फरवरी 3 -- चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती शिशु मंदिर मझोला में संयुक्त रूप से बसंत पंचमी के उत्सव पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रामानंद सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने हवन सामग्री से आहुतियां प्रदान की। यज्ञ का कार्यक्रम वैदिक रीति से किया गया। कार्यक्रम में यजमान सुनील कुमार सपत्नी उपस्थित रहे। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य धनपाल सिंह ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. एसएन सिंह, मनीष गर्ग, ओम प्रकाश शर्मा, रोहित...