पीलीभीत, अक्टूबर 26 -- मझोला। तीन दिवसीय दशहरा और दीपावली मेले का समापन हो गया। अंतरराष्ट्रीय कलाकार एमिना की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ ही बच्चों और युवाओं के रंगारंग कार्यकमों ने लोगों को रोमांचित किया। दिव्यांशी गुसैन मझोला आइडियल बनीं। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीसलपुर से भाजपा के विधायक विवेक वर्मा, विशिष्ट अतिथि विजय गंगवार, सीएमओ डा.आलोक कुमार, सीडीओ आरके श्रीवास, पूर्व चेयरमैन राम औतार अग्रवाल व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, उत्तराखंड के दर्जा राज्यमंत्री राजपाल सिंह, भाजपा नेता अपूर्व सिंह, चमकौर सिंह, सीओ गायत्री यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख खटीमा रंजीत सिंह नामधारी, प्रदेश विस्तारक भाजपा अलंकार शर्मा और भाजयुमों के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू वाल्मीकि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। अतिथियों का आभार जताया गया। सरस्वती विद्या मंद...