पीलीभीत, जून 8 -- मझोला, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में ईद-उल-अजहा उत्साह और सौहार्द से मनाया गया। स्थानीय ईंटगांव में सुबह ईद की नमाज अदा की गई। सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। मझोला पकड़िया नगर पंचायत के चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह रहे और मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी सुधीर कुमार, समाजसेवी बैजनाथ यादव, सभासद चंद्र शेखर आदि उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्थानीय मुस्लिम भाइयें को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...