पीलीभीत, फरवरी 17 -- चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को आशीवर्चन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इनवर्टीज विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के विभागाध्यक्ष अर्पित शर्मा और प्रबंधक सुरेंद्र मल्ल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन करके किया। मुख्य अतिथि अर्पित शर्मा ने सभी विद्यार्थियों की सफलता प्राप्त करने के सुझाव प्रदान किए। सभी विद्यार्थियें को अपने गुरुजनों को आदर करना चाहिए। सभी को सदैव अनुशासन में रहना चाहिए। प्रबंधक सुरेंद्र मल्ल ने सभी विद्यार्थियों के सफल परिणाम की कामना की। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। कक्षा 12 के अरुण, प्रियंका जोशी, हरमनदीप कौर, कक्षा 11 की नीतिका, हरीश ने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा 12 के आचार्य...