पीलीभीत, नवम्बर 11 -- मझोला। तीन दिवसीय मझोला महोत्सव का सोमवार को आगाज हो गया। पहले सत्र में मुख्य अतिथि एमएलसी महाराज सिंह ने दंगल में पहलवानों का परिचय कराया और उत्साह और जोश के साथ दांव पेंच देखे। शाम को द्वितीय सत्र में औपचारिक रूप से महोत्सव में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने आयोजन का शुभारंभ किया। पहले सत्र में मुख्य अतिथि एमएलसी महाराज सिंह ने फीता काट कर दंगल का शुभारंभ किया। कहा कि यह हमारे पंरपरागत खेल है जिन्हें महोत्सव के जरिए संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास किया गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामानंद सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह भी रहे। अतिथियों ने पहलवानों का उत्साहवर्धन कर कहा कि दंगल केवल खेल नहीं, बल्कि हमारी गौरवशाली परंपरा है। नामी पहलवानों ने दम दिखाया और स्मृति चिन्ह एवं नगद पुर...