पीलीभीत, मई 17 -- बरखेड़ा विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने मझोला-दियूनीडाम मार्ग के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर व विधिवत पूजन अर्चन करके प्रारंभ किया। जेसीबी मशीन का जल से शुद्धीकरण कर भोग लगाया गया। उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। जनसमुदय को संबोधित करते हुए बरखेड़ा विधायक ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश के हर गांव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस रोड का चौड़ीकरण और हाटमिक्स से पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। यहां की बड़ी मांग थी। युवा व्यापार मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने समस्या को लेकर संज्ञान लेने पर भाजपा सरकार के प्रति आभार जताया। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी, अवर अभियंता जयपाल लोधी, जोशी कॉलोनी के प्रधान समीर मंडल, विकास अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, जगबंधु हलधर, सरोज म...