मुरादाबाद, जुलाई 2 -- बुधवार रात मझोला चौराहे पर पानी की पाइन लाइन में लीकेज हो गया। इससे दूर-दूर तक पाइप लाइन से पानी की बौछारें निकलती हुई नजर आईं। इससे सड़क पर जाम जैसे भी हालात बन गए। पाइप लाइन में लीकेज होने से पूरे इलाके में पानी के लिए लोगों को तरसने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय लोगों महेंद्र कुमार, विपिन सैनी, गोविंद कुमार, मनीष गुप्ता का कहना है कि जल्द से जल्द पानी की पाइप लाइन ठीक कराई जाए। जिससे लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान न होना पड़े। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जलकल विभाग के अधिकारियों को पाइप लाइन की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...