पीलीभीत, नवम्बर 14 -- मझोला। मझोला महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा आयोजन काफी शानदार हुआ है। हम प्रयास करेंगे कि मझोला नगर पंचायत को बॉर्डर क्षेत्र की सबसे सुंदर पंचायत बनाया जा सके। तीन दिवसीय मझोला महोत्सव के दौरान हमारी संस्कृति हमारी पहचान लोकल फॉर वोकल हस्तशिल्प को बढ़ावा दिए जाने की परंपरा को सांसद ने सराहा है और कहा कि इसी तरह लगातार कार्य किए जाने चाहिए। बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानन्द, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, एमएलसी सुधीर गुप्ता और भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह समेत पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, ने संबोधन किया। इसके बाद इंडियन आइडल स्टार फरहा नाज की धमाकेदार प्रस्तुति पर मझोला के युवाओं ने जमकर डांस किया। पंजाबी, वॉलीवुड डांस और गायन समेत स्कू...