रुद्रपुर, फरवरी 24 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने मनीष स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का दीप जलाकर शुभारंभ किया। फाइनल मैच मझोला इलेवन और भूड़ा इलेवन के बीच खेला गया। इसमें मझोला इलेवन ने सात विकेट से फाइनल में जीत हासिल की। रविवार को बिरिया मझोला गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मझोला इलेवन और भूड़ा इलेवन के बीच खेला गया। इसमें भूड़ा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भूड़ा इलेवन की टीम ने 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मझोला इलेवन की टीम ने 7 विकेट से भूड़ा इलेवन को हरा फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैच के शुभारंभ पर खीमा बिष्ट विद्यालय की छात्राओं ने गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। किसान भारती विद्यालय की छात्राओं ने कुमाउनी नृत्य प्रस्तुत किया। सी...