भभुआ, अगस्त 1 -- रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मझियांव प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिक सविता पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने की है। जारी निलंबन पत्र में डीपीओ ने लिखा है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिले जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। प्रतिवेदन में लिखा गया है कि पीड़ित पांचवीं कक्षा के छात्र संकेत कुमार को सड़ा हुआ केला दिया गया था। इसका विरोध करने पर उसे पीटे जाने और अनुचित व्यवहार तथा छात्र-अभिभावक की बैठक नहीं होना, किट, किताब वितरण नहीं करना, बच्चों से पैसा वसूल, विभागीय व सराकरी योजनाओं की जानकारी ने दिए जाने के मामले में आरोप प्रमाणित पर यह कार्रवाइ्र की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...