गढ़वा, जून 25 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां गांव के पोखरा टोला निवासी संतोष यादव का शव बेंगलुरू से गांव लाया गया। संतोष की असामयिक मौत की खबर ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। बताया जाता है कि 35 वर्षीय संतोष यादव रोजी-रोटी के लिए बेंगलुरु के सरजापुर क्षेत्र स्थित एक नंदीरा निर्माण कंपनी में मजदूरी कर रहा था। शनिवार को कार्य के दौरान वह छह मंजिला ऊंची इमारत से नीचे गिर गया। उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक के बूढ़े माता-पिता व पत्नी ने बेंगलुरु जाकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और मंगलवार देर शाम उसका पार्थिव शरीर लेकर गांव लौटे। शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाट...