गढ़वा, सितम्बर 18 -- खरौंधी। प्रतिनिधि,भारत सरकार के निर्देश के आलोक में स्थानीय मझिगांवा पंचायत भवन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होने वाली स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन मुखिया बिन्दा देवी,बीडीसी कृष्णा राम, एएनएम चंचला कुमारी, सीएचओ सोभित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।उक्त अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न जांच और स्क्रीनिंग निःशुल्क की जाएगी,जिसमें नियमित प्रतिरक्षण,एनसीडी जांच, मातृ स्वास्थ्य परीक्षण,एनीमिया, किशोर स्वास्थ्य, मेंस्ट्रुअल हाइजीन,एएनसी जांच, सिकल सेल डिजीज,स्तन कैंसर,ओरल कैंसर,सर्वाइकल कैंसर,उच्च रक्तचाप,मधुमेह एवं टीबी की जांच प्रमुख हैं। इन जांचों के माध्यम से महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।कार्यक्रम ...