गढ़वा, नवम्बर 6 -- मझिआंव। बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी अशोक उरांव के पुत्र दुर्गेश उरांव को बरडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि गढ़वा न्यायालय में दुर्गेश की पहली पत्नी ने मामला दर्ज कराई थी। दर्ज मामले में पत्नी के साथ मारपीट करने, प्रताड़ित करने, पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए गए थे। न्यायालय से दुर्गेश सहित चार लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया था। उनमें से एक वारंटी दुर्गत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाकी तीन वारंटी अभी भी फरार चल रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में फरार चल रहे वारंटियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...