गढ़वा, नवम्बर 6 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में किया गया था। मौके पर फुटबॉल के फाइनल मुकाबला की शुरूआत टॉस उछाल फुटबॉल को कीक मार कर किया गया। नेहरू युवा केंद्र के रिजवान अंसारी ने प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। फुटबॉल के फाइनल मुकाबला में मझिआंव प्रखंड के टरहे की टीम ने बरडीहा की टीम एक गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में बरडीहा कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं का बरडीहा स्कूल की बालिकाओं के साथ खेला गया। उसमें बरडीहा स्कूल की बालिकाओं ने जीत हासिल की। उसी तरह एथलेटिक्स में 200 मीटर की दौड़ में आरती कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की। उसके अलावा सुप्रिया कुमारी दूसर...