भभुआ, अगस्त 30 -- वाहनों के परिचालन के दौरान हादसों की आशंका से सहमे रहते हैं चालक आरईओ द्वारा पांच साल पहले बनाई गई थी सड़क, अब हो गई है खराब (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड की मझिआंव-दवनपुर सड़क के बीच में एक बड़ा सा खतरनाक होल बन गया है। ऐसे में इस पथ से वाहन परिचालन करते समय चालक हादसे की आशंका से सहमे रहते हैं। इसके आसपास में किसी के द्वारा पत्थर भी नहीं रखा गया है, जिससे खतरे का संकेत मिल सके। ऐसे में तेज गति से आनेवाले वाहनों के हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। दिन में तो चालक किसी तरह अपने वाहन को पार कर लेते हैं, लेकिन रात के दौरान खतरा बरकरार रहता है। ग्रामीण धर्मदेव पांडेय व कामेश्वर पांडेय ने बताया कि मझिआंव-दवनपुर सड़क खराब हो गयी है। आरईओ विभाग की करीब 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 5 वर्ष पहले हुआ था। अब सड़क का काली...