चंदौली, नवम्बर 7 -- चंदौली। चंदौली-मझवार स्टेशन के पास गुरुवार को ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हो गई। वह दर्शन-पूजन के लिए काली मंदिर जा रहे थे। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। किदवई नगर (वार्ड नंबर सात) निवासी 65 वर्षीय बिहारी केशरी गुरुवार को दर्शन-पूजन के लिए काली मंदिर जा रहे थे। चंदौली-मझवार स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...